naat.operaking.innaat.operaking.in

Press ESC to close

Charon Qul With Hindi Translation | चारो कुल हिंदी तर्जुमा के साथ

Muslim Life Pro App
Download
WhatsApp Group
Join Now
Muslim Life Pro 2site

 

Charon Qul Hindi | क़ुरान से चारों क़ुल 

 

Surah kafiroon (Qul Ya Ayyuhal Kafiroon ) 

 

1. कुल या अय्युहल काफिरून 

आप कह दीजिये ए काफिरों (ईमान से इनकार करने वालों) 

2. ला अ अबुदु मा ताबुदून 

न तो मैं उस की इबादत करता हूँ जिस की तुम पूजा करते हो 

3. वला अन्तुम आबिदूना मा अ’अबुद 

और न तुम उसकी इबादत करते हो जिसकी मैं इबादत करता हूँ 

4. वला ना आबिदुम मा अबद्तुम 

और न मैं उसकी इबादत करूंगा जिसको तुम पूजते हो 

5. वला अन्तुम आबिदूना मा अ’अबुद 

और न तुम ( मौजूदा सूरते हाल के हिसाब से ) उस खुदा की इबादत करने वाले हो जिसकी मैं इबादत करता हूँ 

6. लकुम दीनुकुम वलिय दीन 

तो तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन और मेरे लिए मेरा दीन 

Surah Ikhlas ( Qul Huwal Lah ) 

 

1. कुल हुवल लाहू अहद 

आप कह दीजिये कि अल्लाह एक है 

2 अल्लाहुस समद  

अल्लाह बेनियाज़ है 

2. लम यलिद वलम यूलद 

वो न किसी का बाप है न किसी का बेटा 

3. वलम यकूल लहू कुफुवन अहद 

और न कोई उस के बराबर है 

Surah Falaq ( Qul Auzu Birabbil Falaq) 

 

1. कुल अऊजु बिरब्बिल फलक 

कह दीजिये मैं सुबह के रब की पनाह मांगता हूँ 

2. मिन शररी मा ख़लक़ 

तमाम मख़लूक़ात के शर से 

3. वमिन शररी ग़ासिकिन इज़ा वकब 

और अँधेरी रात के शर से जब कि उस की तारीकी फ़ैल जाये 

4. वमिन शररिन नफ़फ़ासाती फ़िल उक़द 

और उन औरतों के शर से जो गिरहों में फूंक मारती है 

5. वमिन शररि हासिदिन इज़ा हसद 

और हसद करने वाले के शर से जब वो हसद करने लगे 

Surah Naas ( Qul Aoozu Birab Bin nas ) 

 

1. कुल अऊजु बिरब बिन नास 

कह दीजिये कि पनाह में आता हूँ तमाम लोगो के परवर दिगार की 

2. मलिकिन नास 

लोगो के बादशाह की 

3.  इलाहिन नास 

लोगो के माबूद की 

4. मिन शररिल वसवासिल खन्नास 

वस्वसा डालने वाले खन्नास के शर से 

5. अल्लज़ी युवसविसु फी सुदूरिन नास 

जो लोगो के सीनो में वस्वसा डालता है 

7. मिनल जिन्नाति वन नास 

जिनो और इंसानो में से 

 

2 Slot Ads

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *