Search

आओ मिलकर पेड़ लगाए 🌳🌳

  • Share this:
Muslim Life Pro App
Download
WhatsApp Group
Join Now
आओ मिलकर पेड़ लगाए 🌳🌳

जब तलक ज़िंदा रहेगा आशियाँ दे जाएगा

क़त्ल होगा पेड़ तो भी लकड़ियाँ दे जाएगा

 

उम्र भर देता रहेगा साँस अपनी साँस से

फिर तुम्हारे घर के चौखट खिड़कियाँ दे जाएगा

 

जब नदी के दो किनारे बाढ़ में बह जाएँगे 

तब तुम्हें मंज़िल की ख़ातिर  कश्तियाँ दे जाएगा

 

जो न दे पाए उसे इक ज़िंदगी जीने का हक़

वो शज़र उनके लिए भी कुर्सियाँ दे जाएगा

 

आप हीरे खोजते रहना भले माटी तले

वो परिंदों के घरों को पत्तियाँ दे जाएगा।

 

Muslim Life Pro

Muslim Life Pro

Kam Wo Le Lijiye Tumko Jo Razi Kare, Theek Ho Naame Raza Tumpe Karoro Durood.